हल्दीघाटी की मिट्टी लेकर 15वें दिन चित्रकूट पहुंची आशीष रघुवंशी व उनकी टीम
चित्रकूट अभी न्यूज़ (पुष्पराज ) चित्रकूट तपोभूमि से आशीष सिंह रघुवंशी उनकी 7 सदस्यीय टीम राजस्थान के हल्दीघाटी साइकिल द्वारा महाराणा प्रताप की कर्म भूमि से मिट्टी लाकर आज चित्रकूट पहुंची। उनके आगमन पर सैकड़ों की संख्या में लोगो ने आशीष आशीष सिंह रघुवंशी व उनकी टीम का मनोबल बढ़ाया और सभी को माला पहनाकर करके उनका उत्साह वर्धन किया। इसके बाद काफिला सांसद आरके सिंह पटेल व उनके प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर के आवास पहुंचे जहां पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने माला पहना मुंह मीठा कराकर सभी का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह, विपुल प्रताप सिंह ,डॉ सी एन सिंह,राकेश सिंह, कुशल सिंह हाड़ा, रवि माला सिंह, दरियाव सिंह, हेम सिंह, प्रधान राजू सिंह मराठी, धीरज सिंह, लवकुश यादव, सभासद विनीत पयासी, दीपक सिंह, कनक सिंह, अमित सोलंकी, राजा सिंह परिहार, और सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। आशीष रघुवंशी ने अपनी टीम सहित सभी का इस सफल यात्रा के उत्साहवर्धन करने पर धन्यवाद दिया। और कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म स्थली हल्दीघाटी की मिट्टी से मुख्यालय पर चौराहा का निर्माण किया जाएगा और यह मिट्टी जिले में घर-घर बांटी जाएगी।