28.1 C
Mathura
Monday, September 9, 2024

मथुरा में पहली बार राजीव इंटरनेशनल स्कूल में हुई हैकाथॉन प्रतियोगिता

मथुरा में पहली बार राजीव इंटरनेशनल स्कूल में हुई हैकाथॉन प्रतियोगिता

गुरुवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हैकाथॉन प्रतियोगिता में अपनी बौद्धिक क्षमता प्रदर्शित की। कक्षा आठ से बारह तक के विद्यार्थियों के लिए ब्रज मण्डल में पहली बार आयोजित हैकाथॉन प्रतियोगिता में कर्षित अग्रवाल, केशव अग्रवाल, अंकुश, दिव्यम अग्रवाल, परीक्षित कुमार, श्रेष्ठा शर्मा, दीपिका गर्ग तथा मायरा सारस्वत ने अपनी मेधा और कुशाग्रबुद्धि से विजश्री का वरण किया। मथुरा में पहली बार आयोजित हैकाथॉन प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया।


गुरुवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल में हैकाथॉन प्रतियोगिता दो ग्रुपों में सम्पन्न हुई। पहले ग्रुप में कक्षा आठ और नौ तथा दूसरे ग्रुप में कक्षा 10 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी बौद्धिक क्षमता प्रदर्शित की। प्रतियोगिता में कुल 25 दलों ने सहभागिता की तथा छात्र-छात्राओं से अनेक कोडिंग प्रोग्राम करवाए गए। विद्यार्थियों ने गेम्स, ऐप, वेबसाइट आदि में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

दोनों ग्रुपों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निर्णायक मंडल में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव कुमार सिंह एवं नंदिनी शर्मा के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को कैश प्राइज के साथ ही ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।


आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को शाबासी देते हुए कहा कि मानसिक विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत जरूरी है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आज के डिजिटल युग में सीखने को बहुत कुछ है। समय के साथ चलना है तो कोडिंग आदि की जानकारी तो होनी ही चाहिए। विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल को मथुरा में पहली बार हैकाथॉन प्रतियोगिता कराने का श्रेय जाता है।

मथुरा में पहली बार राजीव इंटरनेशनल स्कूल में हुई हैकाथॉन प्रतियोगिता

Latest Posts

नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रशांत कुमार निरीक्षक डाकघर ने कोतवाली कर्णप्रयाग मे एक तहरीर दी।...

शराब के नशे मे वाहन चला रहे युवक को पुलिस ने किया पकड़ा वाहन को किया सीज

शराब के नशे मे वाहन चला रहे युवक को पुलिस ने किया पकड़ा वाहन को किया सीज कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने शराब के नशे में...

शिक्षक सम्मान समारोह मे मुकुट बिहारी शर्मा एवं देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

शिक्षक सम्मान समारोह मे मुकुट बिहारी शर्मा एवं देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह...

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन बरेली तहसील फरीदपुर नगर की श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने...

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम।

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम। राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, फुरसतगंज, “स्थायी भविष्य के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाना” थीम के साथ शिक्षक...

Related Articles