बिल्हौर विकासखंड की ग्राम पंचायत पालिया बुजुर्ग का सामुदायिक शौचालय चढ़ा भ्रष्टाचार की चोट पर
अभी न्यूज़ कानपुर नगर की विकासखंड बिल्हौर की ग्राम पंचायत पलिया बुजुर्ग में लाखों रुपए की कीमत से बना सामुदायिक शौचालय में पानी और बिजली की व्यवस्था आज तक नहीं मुहैया करा पाई जिससे ग्रामीण शौचालय का प्रयोग कर सकें
ग्राम प्रधान और सचिव अमिता पाल मिलकर प्रधानमंत्री की योजनाओं को पलीता लगा कर सरकार को बदनाम भी किया जा रहा है
वही प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना के नाम पर खुली लूट ग्राम पंचायतों में दिखाई दे रही हैं
जहां योगी मोदी की सरकार महिलाओं के लिए महिला कंपलेक्स शौचालय का प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनाने का बजट दिया गया सरकार इस बजट से बेखबर है कागजों पर खानापूर्ति की जा रही है
लाखों रुपए से बना कीमती समुदायिक शौचालय सफेद हाथी साबित हो रहा है सचिव स्वच्छता वाह सफाई के नाम पर लगातार भुगतान कर रहे हैं
शौचालय का निर्माण होने के बाद भी आज तक शौचालय का प्रयोग किसी ने नहीं किया है महिलाओं को भयंकर कॉलेज में मजबूर होकर खेतों में जाना पड़ रहा है
वही उत्तर प्रदेश सरकार ब उनकेअधिकारी जो जीरो टारगेट की बात कर रहे हैं
योगी मोदी का जी का कहना है हर गरीब तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए नहीं मिल रहा है गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्वच्छता और शौचालय वा साफ सफाई के नाम पर हो रहा है बंदरबांट
ग्रामीणों ने मीडिया के द्वारा लगाई योगी मोदी से गुहार कब मिलेगा गरीब महिलाओं को इंसाफ