37.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

छात्राओं ने लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प

छात्राओं ने लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प

अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दिनांक 19/4/23 को महाविद्यालय की शिक्षा संकाय , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, वेणु कवच फॉउंडेशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस के अन्तर्गत बी एड की छात्राओ ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2016 एवम् विश्व स्वस्थय दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीरू शर्मा अपर ज़िला एवम् सत्र न्यायाधीश एव प्रतिभा शर्मा सदस्य स्थाई लोक अदालत मथुरा रही ।न्यायाधीश नीरू शर्मा ने कहा कि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य दोनों ही एक दूसरे से जुड़े हुए मुद्दे हैं एवं हमें अपने आने वाली पीढ़ी को जागरूक बनाने के लिए इनके लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए ।उन्होंने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार से हम वर्गीकृत कर के कूड़े का निस्तारण कर सकते हैं एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बना करके अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकते हैं।
छात्राओं को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति प्रतिभा शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग पर्यावरण की चुनौतियों को झेल रहे हैं और इसका उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। उन्होंने अपने बचपन के यादें हैं करते हुए जगजीत सिंह की ग़ज़ल का जिक्र स्वस्थ पर्यावरण की याद करते हुए कहा कि बचपन में लौट जाने का मन करता है। उन्होंने कहा कि रेणु फाउंडेशन निरंतर ही सेवा से जुड़े हुए ज्वलंत विषयों को उठाता रहता है। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विचारों कि उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की । मुख्य अतिथियों द्वारा विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया एवं बी एड की छात्राओं को. प्रमाण पत्र एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार वाजपेयी जी ने स्मृति चिन्ह भेट् कर स्वागत किया । प्रथम स्थान पर ज्योति एव ईशा द्वितीय स्थान प्रिया एव भावना तथा तृतीय स्थान पर रितु एवम् प्रिया वर्षा रही विजयी छात्राओं को वेणु कवच फाउंडेशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से प्रणाम पत्र प्रदान किए गये । इस अवसर पर बी एड विभागाध्यक्ष डॉ आरती पाठक डॉ सरिता डॉ निर्मल डॉ रचना नूतन मांडवी शालिनी आदि उपस्थित रहे । संचालन चंचल ने किया।

छात्राओं ने लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles