नारी सम्मान योजना के कांग्रेसियों द्वारा करवाए जा रहे फॉर्म
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की महत्वाकांक्षी घोषणा नारी सम्मान योजना के के फॉर्म गांव गांव जाकर कांग्रेसियों द्वारा भरवाए जा रहे हैं इस तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान टिंकू के नेतृत्व मेंं शनिवार को टौरिया,रानीखेरा,बमनी गांव में पहुंचकर भरवाए। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी धनप्रसाद असाटी,रामअवतार यादव,राजेंद्र राजपूत,अशोक शर्मा,संजू शर्मा, गौरव सेन, ऋतिक मिश्रा, शिवम सेन, शंकर लोधी, कुंवर राजपूत, भाटी राजपूत, रतिबाई राजपूत, हरिराम अहिरवार, गनपत अहिरवार, आशीष अहिरवार, रमेश अहिरवार, अरविंद बंशकार सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे