35.1 C
Mathura
Friday, October 11, 2024

राजीव एकेडमी के पांच छात्र-छात्राओं को मिला उच्च पैकेज पर जॉब

राजीव एकेडमी के पांच छात्र-छात्राओं को मिला उच्च पैकेज पर जॉब

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं लगातार राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को अपने शैक्षणिक कौशल और कुशाग्रबुद्धि से न केवल प्रभावित कर रहे हैं बल्कि उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर भी हासिल कर रहे हैं। हाल ही में यहां के पांच छात्र-छात्राओं का नोएडा में संचालित एज्यूकेशनल कन्सल्टेंट कम्पनी कैम्पशाला में उच्च पैकेज पर चयन किया गया है। शिक्षा पूरी करने से पहले ही मिल इस सफलता से छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावक भी खुश हैं।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों कैम्पस प्लेसमेंट को आए एज्यूकेशनल कन्सल्टेंट कम्पनी कैम्पशाला के पदाधिकारियों द्वारा यहां के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कौशल का मूल्यांकन करने के बाद उनका साक्षात्कार लिया गया। अंत में कम्पनी पदाधिकारियों ने बीबीए की अंशिका खण्डेलवाल, मयंक शर्मा, पलक गुप्ता तथा बी.ई.कॉम की फाल्गुनी अग्रवाल और तनिष्क सोनी को उच्च पैकेज पर आफर लेटर प्रदान किए।
कम्पनी के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि बहुत कम समय में इस कम्पनी ने बहुत तेजी से ग्रोथ किया है। कम्पनी छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय के मध्य प्रोफेशनल्स की कार्य गुणवत्ता सुधार के क्षेत्र में एक ब्रिज का कार्य करती है। यह कम्पनी एज्यूकेशनल कन्सल्टेंट का कार्य करती है। इसके अलावा एक्सटेंशिव कोर्स उद्देश्य से संबंधित उपयोगी सूचनाएं, अपग्रेड करिअर आप्शन, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एडिशनल टेक्नोलॉजी सेक्टर तथा इसके अंतर्गत नवाचार और शैक्षिक प्रोसेस को अपग्रेड करने की टेक्निक भी उपलब्ध कराती है। कम्पनी का मुख्यालय नोएडा में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में आधुनिक टेक्नोलॉजी और उसमें लगातार होते अपडेशन के चलते सभी प्रोफेशनल्स को कार्य स्थल पर कार्य करने के लिए उसी अपडेशन के अनुरूप कार्य सम्पादन करना होता है जिससे कार्य निष्पादन और गुणवत्ता में कोई कोर कसर शेष न रहे। इसी के लिए कम्पनियां (नियोक्ता) और कर्मचारी के मध्य कई विश्वविद्यालय एडिशनल टेक्निक विकसित कर रहे हैं जिससे नियुक्त हुए प्रोफेशनल को कार्य करते समय कठिनाई महसूस नहीं हो।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा समय में हर क्षेत्र में नवीनतम तकनीक को प्राथमिकता दी जा रही है लिहाजा हर विद्यार्थी को अपने शैक्षणिक कौशल को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रोफेशनल कोर्स करते समय ही यदि छात्र-छात्राएं अपनी स्किल को सुधार लें तो उन्हें हर क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। डॉ. सक्सेना ने कहा कि राजीव एकेडमी में वर्षभर शिक्षा के साथ ही छात्र-छात्राओं को कॉर्पोरेट जगत की आवश्यकता के अनुसार तैयार किया जाता है। यहां छात्र-छात्राओं को कॉर्पोरेट जगत में कदम रखने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है। छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाने वाला सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण उन्हें अपनी व्यक्तिगत क्षमता को पहचानने में मदद करता है।

Latest Posts

जयपुर तिराहा व दिल्ली तिराहा की पुलिया का निर्माण शीघ्र शुरू करवाए- विधायक मनीष यादव

जयपुर तिराहा व दिल्ली तिराहा की पुलिया का निर्माण शीघ्र शुरू करवाए- विधायक मनीष यादव ज़िला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जयपुर...

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस-2024 सत्र का शुभारम्भ

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस-2024 सत्र का शुभारम्भ मथुरा। चिकित्सक का पेशा चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद हमारा समाज उसे सेवाभाव के लिए भगवान तुल्य मानता...

संस्कृति विवि में हुआ ‘उप्र साइबर सेफ अभियान’ का शुभारंभ

संस्कृति विवि में हुआ ‘उप्र साइबर सेफ अभियान’ का शुभारंभ मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान राज्य में डिजिटल सुरक्षा जागरूकता और...

जन सेवार्थ कार्यों के लिए लायंस क्लब के पदाधिकारी हुए सम्मानित

जन सेवार्थ कार्यों के लिए लायंस क्लब के पदाधिकारी हुए सम्मानित श्री अग्रवाल सभा (रजि.) के द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन मेले के प्रथम दिन लायंस...

अनुसंधान और शिक्षा के लिए वैश्विक सहयोग अनिवार्यःडा. सचिन

अनुसंधान और शिक्षा के लिए वैश्विक सहयोग अनिवार्यःडा. सचिन मथुरा। दुनियाभर के विश्वविद्यालयों का संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति आकर्षण बढ़ा है। इसी क्रम में उच्च...

Related Articles