20.5 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR

दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भी उज्जैन में एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ रविवार रात को अजाक थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। फेसबुक आईडी से आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक गोलवरकर को लेकर डाली गई पोस्ट के मामले में इंदौर, राजगढ़ के बाद अब उज्जैन में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

अजाक थाने में उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित धारा 505 के तहत भी केस दर्ज कर किया है। दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR:संघ के द्वितीय सरसंघचालक पर पोस्ट की, जीवाजीगंज थाने में केसभेरूनाला वाल्मीकि बस्ती निवासी राजकुमार घावरी ने अजाक थाने में रविवार दोपहर को आवेदन दिया था। इसके बाद पुलिस ने रात को धारा 505 के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 के तहत दिग्विजयसिंह नामक फेसबुक आईडी पता श्यामला हिल्स भोपाल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

फरियादी ने एफआईआर में उल्लेख किया कि ​​​​​​ दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से आरएसएस के द्वितीय सर संघचालक गोलवलकर को लेकर फर्जी व भ्रामक पोस्ट डालकर जातिगत भावनाओं आहत करने एवं समाज मे विद्वेष फैलाया। संघ के गोलवलकर की पोस्ट में लिखे नाम की कोई किताब ही नहीं है।

दिग्विजय सिंह के द्वारा की गई ऐसी फर्जी व भ्रामक पोस्ट से आमजन की जातिगत भावनाएं आहत हुई है। साथ ही अनुसुचित जाति के लोगो को नीचा दिखाने और आपस में अन्य जाति व धर्मो से विवाद करने के उद्देश्य से यह पोस्ट की है। राजकुमार घावरी की रिपोर्ट पर अजाक थाना पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles