25.9 C
Mathura
Saturday, November 9, 2024

किसान के बेटे को जापान में मिली 70 लाख रूपये की नौकरी, पूरे प्रदेश के नए यूथ के लिए बना संदेश

हमारे देश में एक कहावत है की यदि मेहनत सच्ची हो तो सफलता मिलने से भी कोई नहीं रोक सकता और यह सच भी है | क्यूंकि आज भी ऐसे कुछ लोग हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि अपने देश का नाम भी पूरी दुनिया में रोशन किया है |


दरअसल आज हम आपको ऐसी ही एक कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें की एक किसान के बेटे ने भी परिवार के साथ साथ देश का नाम भी रोशन कर कर दिया है |आपको बता दे की हरियाणा के सिरसा के छोटे से गाँव के रहने वाले मनोज नेहरा ने ऐसा कर दिखाया है |


हाल ही में मनोज को जापान की बड़ी कंपनी से लाखों के पैकेज की नौकरी मिली है जो मनोज की मेहनत का ही नतीजा है | इसके लिए मनोज ने भी काफी मेहनत की है। |मनोज की इस सफलता से आज सिर्फ उनका परिवार ही नहीं बल्कि उनका पूरा गाँव खुश नज़र आ रहा है |


सूत्रों के अनुसार मनोज एक किसान के बेटे हैं लेकिन आज अपनी मेहनत के दम पर सफलता को हासिल कर चुके हैं | उनको जापान की कंपनी एक्सेंचर से 70 लाख रूपये का सालाना पैकेज मिला है | एक किसान के बेटे के लिए ये वाकई काफी बड़ी बात है और ये सब मनोज ने अपनी मेहनत के दम पर ही हासिल किया है | आज मनोज की अपने गांव में भी हर और चर्चा है, वहां हर कोई उनकी कड़ी मेहनत की तारीफ भी कर रहा है |


इस पूरे मामले के बाद जब पत्रकारों से मनोज के पड़ोसियों ने बात की तो उन्होंने बताया की आज आज मनोज की कामयाबी पर उनके पिता भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं क्यूंकि मनोज हमेशा से ही पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छे थे |


मनोज ने शुरुआती पढ़ाई अपने ज़िले से ही पूरी की और 12वीं की पढ़ाई के लिए राजस्थान के सीकर चले गए और वहीं 12वीं के बाद मनोज ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी की और उन्हें आईआईटी खड़गपुर में दाखिला भी मिल गया |


उसके बाद यहाँ से मनोज ने बीटेक की पढ़ाई की है और वे अब एमटेक फाइनल ईयर में हैं | पढ़ाई के दौरान ही इस कंपनी के लिए मनोज का इंटरव्यू हुआ था और उन्हें नौकरी मिल गई |


अब इतनी महंगी नौकरी लगने के बाद पूरे प्रदेश में मनोज का एक अलग ही रुतबा बन गया है और मनोज पूरे परदेसी नहीं पूरे देश भर के नए यूथ के लिए एक संदेश सा बन गया है |

Latest Posts

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत महिला...

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत मथुरा । जिले का बेटा भारतीय सेना में रहकर देश के प्रति...

संस्कृति विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुई निबंध प्रतियोगिता

संस्कृति विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुई निबंध प्रतियोगिता मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रदेश द्वारा घोषित मिशन शक्ति चरण-5 के अंतर्गत "महिला सशक्तिकरण पर निबंध...

भौंयरा गांव में हुए कत्ल का खुलासा,चचेरे भाइयों ने ही की थी हत्या

भौंयरा गांव में हुए कत्ल का खुलासा,चचेरे भाइयों ने ही की थी हत्या घुवारा गुजरी 1 नवंबर को मेरा गांव में हुई हत्या के आरोपियों...

डिजिटल युग में गोपनीयता और व्यक्तिगत डेटा संरक्षण बड़ी चुनौती

डिजिटल युग में गोपनीयता और व्यक्तिगत डेटा संरक्षण बड़ी चुनौती मथुरा। डिजिटल युग के तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य में उद्यमिता ने नए आयाम...

Related Articles