सहकारी बैंक के बकाया को चुकाने के लिए परेशान ना हों किसान
शमशाबाद ब्लॉक के ग्राम घड़ी खंडेराव, लखुरानी एवं इनायतपुर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक प्रदीप भाटी का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदीप भाटी ने सभी किसान भाइयों एवं ग्राम वासियों से संपर्क एवं संपूर्ण संवाद के माध्यम से सहकारिता विभाग के योजनाओं एवं किसानों को दिए जाने वाले लाभों के बारे में बताया। इस दौरान प्रदीप भाटी ने कहा कि हमने निर्णल लिया है सहकारी बैंक का जिन किसानों का बकाया है और वो ब्याज के कारण अपना ऋण चुका नहीं पा रहे हैं, ऐसे किसानों के सभी लोन और ब्याज का सैटलेमेंट किया जाएगा। जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। प्रदीप भाटी ने कहा कि किसानों का हित ही सहकारी बैंक का परम लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हर हाल में किसानों का भला करना ही हमारा काम है। देश में मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार में अन्नदाता को खुशहाल बनाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में सहकारिता बैंक भी काम करेगा। साथ ही प्रदीप भाटी ने कहा कि वह किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और उनकी भलाई के लिए हर संभव काम करेंगे। इस दौरान उपस्थित रहे बंटी सिंह, श्याम लाल, सुरेश चंद, पप्पन, सोनू, बनवारी सिंह, संजू धांकरे चेतन भाटी जी जितेंद्र सिंह गौरव ठाकुर जी आदि।
