बेमौसम बारिश से फसल हुई जलमग्न किसान हुआ बर्बाद
मथुरा जनपद में विगत 2 दिनो से हो रही बारिश के चलते बलदेव क्षेत्र में किसानों की फसल जलमग्न हो गई है और चारों तरफ खेतों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है वहीं किसानों का कहना है कि देर रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश की वजह से बाजरा , धान,चुकंदर,पत्तागोभी, की फसलें जलमग्न हो गई है जिसके कारण अधिक जलभराव होने की वजह से भारी नुकसान देखा गया।
पूरे उत्तर भारत समेत ब्रज क्षेत्र में जारी है भारी बारिश का कहर
वहीं किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से पूरी तरह फसल नष्ट हो गई है। और किसान अब पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। साथ ही सब्जी करने वाले किसानों ने बताया कि फसल बोने के लिए ब्याज पर पैसा लिया था , फसल ही कर्ज चुकाने का एकमात्र साधन था जो की बारिश के कारण नष्ट हो गई।अब हम कर्ज कैसे चुकाएंगे, और किसान ने कहा कि दूसरों के खेतों को पैसो पर लेकर हम फसल करते हैं पूरी खेती जलमग्न है फसल ही एकमात्र सहारा थी हमारा जो भारी बारिश के कारण वो भी नष्ट हो गई अब हम क्या करें अब हम खेतों के पैसे और फसल के लिए कर्ज को , बच्चो की स्कूल की फीस,कहा से देंगे। किसानो ने कहा कि हम सरकार से गुजारिश करते है की हमे फसल नष्ट हुई है उसका मुआवजा दिया जाये,जिससे कम से कम हम अपने बच्चो की स्कूल की फीस जमा कर सके