डीग ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में परिक्रमाथियो को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के दिशा निर्देश
शरद मेहरा द्वारा अधिक मास के दौरान चलने वाली ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में परिक्रमार्थियों को आवश्यक सुविधा प्रदान करने के संबंध में परिक्रमा मार्ग में आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के संबंध में आज विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई।
विशेष अधिकारी द्वारा बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में परिक्रमा मार्ग की साफ सफाई के लिए विकास अधिकारी डीग एवं शहरी क्षेत्र में परिक्रमा मार्ग की साफ सफाई हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डीग को निर्देश दिए साथ ही परिक्रमा मार्ग में चिकित्सा व्यवस्था एवं पानी एवं विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्रज चौरासी परियोजना निदेशक को परिक्रमा मार्ग में बने हुए आश्रय स्थलों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
उक्त बैठक में विशेषधिकारी शरद मेहरा IAS , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमानाराम, उपखंड अधिकारी रवि गोयल, BCMOहिमांशु पाराशर डीग, BDO सुगड सिह, EO, नटवरलाल ब्रज चौरासी कोष परियोजना निदेशक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे