नई सड़क से घंटाघर तक अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी
शहर के नई सड़क और घंटाघर क्षेत्र में नगर निगम उत्तर की ओर से अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है और रविवार को भी नगर निगम उत्तर टीम में कार्रवाई कर करीब एक ट्रैक्टर सामान जब्त किया। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि यातायात को सुगम बनाने को लेकर नगर निगम उत्तर नई सड़क से घंटाघर तक लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही कर रहा है। रविवार को अधीक्षण अभियंता भरत टेपण के नेतृत्व में नगर निगम उत्तर अतिक्रमण प्रभारी गणेश धारू की टीम में यह अभियान चलाया गया आयुक्त ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान रविवार को भी अवैध रूप से लगे हाथ ठेलो को जब्त करने के कार्यवाही की गई, साथ ही बरामदों में रखे सामान को जब्त किया गया, वहीं ऐतिहासिक घंटाघर परिसर में दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई और संपूर्ण घंटाघर परिसर अतिक्रमण मुक्त किया गया।