पन्ना नेशनल पार्क के कर्मचारियों को वन मंत्री के निर्देशन पर पन्ना नेशनल पार्क का कराया भ्रमण
जिले से लगे पन्ना नेशनल पार्क को बंद होने के पहले वन मंत्री की पहल पर पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना द्वारा होटल एसोसियेशन, नेचुरलिस्ट एवं जिप्सी मालिकों के सहयोग से जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत माह जून 2023 में प्रत्येक बुधवार को पार्क में कार्यरत कर्मचारियों को उनके परिवार सहित पार्क भ्रमण निःशुल्क कराया गया एवं स्थान कर्णावती व्याख्या केन्द्र मड़ला में सम्मान समारोह आयोजित कर भोजन/सत्कार की व्यवस्था की गई। उक्त कार्यक्रम के तहत पार्क में कार्यरत लगभग 210 कर्मचारियों केे परिवार ने पार्क भ्रमण किया
