25.3 C
Mathura
Friday, September 20, 2024

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मना दीपोत्सव

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मना दीपोत्सव

मथुरा। शनिवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल के गांधी सदन के छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया गया। शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने विविध कार्यक्रम पेश करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। स्कूल के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों ने दीपों को प्रज्वलित करने के बाद लक्ष्मीजी व श्रीगणेशजी की पूजा-अर्चना की।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मना दीपोत्सव
चित्र कैप्शनः विविध कार्यक्रमों के बाद शिक्षकों के साथ नाटक का मंचन करने वाले छात्र-छात्राएं।

पर्यावरण बचाने का दिया संदेश, लघु नाटिका का किया मंचन

दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण राम के स्वयंवर से रावण वध तक की झाकियां थीं।  इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने नृत्य व गायन के मनोहारी कार्यक्रम पेश किए।  छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदूषण रहित त्योहार मनाने का संदेश देते हुए कहा कि आज समूची दुनिया के सामने स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है। दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी व पटाखे चलाने से पर्यावरण खराब होता है लिहाजा साफ-स्वच्छ वातावरण बनाए रखना हम सभी की जवाबदेही है। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि दीपोत्सव मनाएं लेकिन पटाखे कम से कम चलाएं तथा प्लाटिक के थैलों का प्रयोग करने से बचें। प्रार्थना सभा का संचालन कर्षित तथा दिति ने किया।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार अपने घरों तथा उसके आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देता है, अतः हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दीपावली त्योहार का पौराणिक महत्व है लेकिन हर तीज-त्योहार समयानुकूल मनाना हम सभी का कर्तव्य है।

प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं और कहा दीपावली खुशियों का त्योहार है लेकिन इस अवसर पर हम पटाखे जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से बचें। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं से ईको फ्रेंडली दीपावली मनाते हुए मन के अंधियारे को मिटाने का आह्वान किया।

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles