दिव्यांगजनों को जल्द मिलेंगेे कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण
शिवपुरी जिले में जिला प्रशासन द्वारा भारत सरकार की एलम्को संस्था के सहयोग से इस समय दिव्यांगजनों के लिए मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षण शिविर में चिंहित किए जाने वाले दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इसी क्रम में शिवपुरी जिला मुख्यालय पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पोलोग्राउण्ड के सामने एक परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 300 से ज्यादा दिव्यांगजनों ने अपना परीक्षण कराया।
परीक्षण के दौरान एलम्को संस्था के डॉक्टरों ने इन दिव्यांगजनों का परीक्षण किया। शिवपुरी में यह परीक्षण शिविर आने वाले दिनों में विभिन्न जनपदों में भी आयोजित होंगे। शिवपुरी में आयोजित हुए परीक्षण शिविर में आए दिव्यांगजनों ने बताया कि उन्होंने अपना परीक्षण कराया है और इस तरह के शिविर उनकी मदद के लिए लगते रहना चाहिए। इस परीक्षण शिविर के दौरान सामाजिक न्याय विभाग और जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।