28.8 C
Mathura
Sunday, February 16, 2025

जिलाधिकारी की नई पहल – कदंब पथ

मथुरा से वृन्दावन मार्ग होगा कदंब के वृक्षों से हरा भरा

नवनिर्मित मथुरा से वृन्दावन सड़क मार्ग पर लगेंगे लगभग 400 कदंब के वृक्ष

ट्री गार्ड से सभी 400 वृक्षों की सुरक्षा की जाएगी

नवनिर्मित मथुरा से वृंदावन के फोर लेन सड़क मार्ग पर लगेंगे 400 कदंब के वृक्ष। कदंब की खुशबू से महकेगा मथुरा-वृंदावन। कृष्णकालीन पौधे रोपने की योजना 05 अगस्त 2023 से जिलाधिकारी पुलकित खरे के नेतृत्व में प्रारम्भ होगी। जिलाधिकारी की यह नई पहल है, जिसमें ब्रज नगरी को अपने ऐतिहासिक रूप में विकसित करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। यह पहल वृन्दावन के नाम को परिपूर्ण करेगी। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कदंब के वृक्षारोपण की इस पहल को अपने महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल किया है। इस योजना में मथुरा से वृंदावन (मसानी चौराहा से राम कृष्ण मिशन सेवा आश्रम) तक फोर लेन के दोनो ओर कदंब के वृक्षों का पौधारोपण का कार्य कराया जायेगा, जिसका नाम कदंब पथ होगा।


प्रत्येक कदंब के वृक्ष के लिए ट्री- गार्ड लगाया जाएगा और नियमित रूप से कदंब के वृक्षों में पानी लगाने का कार्य किया जाएगा। इन वृक्षों की देख रेख अपने बच्चों के समान की जायेगी। ब्रज में प्रतिदिन बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन हर क्षेत्र को कृष्णकालीन रूप देने की तैयारी करता रहता है। इसके लिए पौधारोपण अभियान के तहत कृष्ण कालीन पौधों की संख्या बढ़ाई जा रही है। यह प्रयास खासकर उन क्षेत्रों में किया जा रहा है, जहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसमें प्रमुख रूप से मथुरा से वृंदावन का फोर लेन क्षेत्र शामिल है। फॉर लेन के दोनों ओर 400 कदंब के पौधे लगाए जाएंगे।


यह मार्ग दो पवित्र स्थानों को जोड़ता है, जिसमें प्रमुख मन्दिर शामिल है जैसे श्रीकृष्ण जन्मस्थान, प्रेम मन्दिर, इस्काॅन मन्दिर, रंगजी मन्दिर, श्री बांके बिहारी जी मन्दिर आदि। भगवान श्रीकृष्ण जी की जन्म व लीलाओं से जुड़ी ब्रजभूमि में श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है। उक्त पौधों से श्रद्धालुओं को छांव मिलेगी, जिसके नीचे बैठकर श्रद्धालु अपनी थकान दूर कर सकेंगे। बरसात के मौसम में कदंब के पौधे लगवाने की तैयारी है। मथुरा से वृन्दावन मार्ग पर जगह जगह कदंब पथ के साइन बोर्ड स्थापित किये जायेंगे, जिससे लोगों को भी इस मार्ग एवं वृक्षारोपण की जानकारी हो।


नवनिर्मित मथुरा से वृंदावन सड़क मार्ग 7.850 किमी का है तथा उक्त मार्ग मसानी चौराहा मथुरा से चालू होता है और राम कृष्ण मिशन सेवा आश्रम वृंदावन के समीप खत्म होता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग बनाया गया है जिसकी कुल लागत 3120.24 लाख रुपए है। मार्ग की चौड़ाई (आबादी के भाग को छोड़कर) 2×8.75 मीटर है। सभी 400 ट्री गार्ड नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा सामाजिक सहयोग के माध्यम से लगाए जायेंगे। सभी पौधे लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए जाएंगे तथा संरक्षित/ देखभाल का कार्य वन विभाग द्वारा किया जायेगा।

जिलाधिकारी की नई पहल - कदंब पथ

Latest Posts

बीएसए कॉलेज के प्रोफेसरों के बीच हुए रोमांचक खेल मुकाबले, विज्ञान संकाय की टीम ने दिखाया दम

बीएसए (पीजी) कॉलेज के त्रिदिवसीय वार्षिक खेल महाकुंभ का आज तीसरे दिन रंगारंग समापन समारोह हुआ। अंतिम दिन का मुख्य आकर्षण शिक्षकों के बीच...

बीएसए कॉलेज में वार्षिक खेल महाकुंभ का भव्य समापन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

। बीएसए (पीजी) कॉलेज, मथुरा में आयोजित वार्षिक खेल महाकुंभ का आज भव्य समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कल्याणम करोति के महासचिव सुनील...

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने एमएसएमई आगरा का किया भ्रमण

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के विद्यार्थियों का एक दल उद्यम प्रशिक्षण के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग केंद्र आगरा...

संस्कृति विवि के 16 विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी ने दी नौकरी

कृषि के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त फार्मरफेस आर्गेनिक टेक्नोलाजी प्रा.लि. कंपनी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के 16 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा अपनी कंपनी में...

संस्कृति विवि में उत्साह के साथ मनाया गया वसंत उत्सव

Spring festival celebrated with enthusiasm in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय में ज्ञान, विद्या की देवी सरस्वती और वसंत के आगमन पर वसंत उत्सव का...

Related Articles