रात्रिकालीन बस सेवा चालू कराए जाने को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भरतपुर जिला मुख्यालय से डीग जिला मुख्यालय तक रात के समय बस सेवा चालू कराए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह एडवोकेट ने जिला कलेक्टर डीग शरद मेहरा को ज्ञापन सोपा है।
ज्ञापन में लिखा है कि रात्रि 8:00 बजे के बाद में भरतपुर से डीग के लिए कोई भी बस नहीं है। जिसके चलते आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर विमलेश धमारी एडवोकेट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।