जिला कलेक्टर धौलपुर ने की जनसुनवाई कलेक्टर ने कहा जनता के परिवारों पर अधिकारी गंभीरता से ध्यान दें
जिला कलेक्टर धौलपुर ने की जनसुनवाई कलेक्टर ने कहा जनता के परिवारों पर अधिकारी गंभीरता से ध्यान दें आज धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड के केथरी गांव में जिला कलेक्टर धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल ने जनसुनवाई की जिसमें कई समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया इस मौके पर कई गांव के लोग अपनी फरियाद लेकर के पहुंचे उनकी समस्याओं को समाधान के साथ कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए एक फरियादी बैंक की समस्या को लेकर भी पहुंचा जहां पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे मामला यह था श्याम सिंह नाम के व्यक्ति का मुख्यमंत्री ऋण योजना के तहत फाइल पत्रावली ग्रामीण बैंक धौलपुर को प्रेषित की गई है प्रार्थी रेडीमेड गारमेंट की दुकान को बढ़ाने का लोन ले रहा है गारंटी भी लगाने के लिए तैयार है उसके बावजूद भी बैंक सही से कॉर्पोरेट नहीं कर रही जिस पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी धौलपुर जिले में बैंकों की मनमानी तो अपने चरम पर हैं इसमें कोई दो राय नहीं है सही व्यक्ति को बैंक ऋण देने में क्यों लापरवाही करती हैं इसका जवाब किसी के पास नहीं है इस मौके पर बिजली विभाग श्रम विभाग के अधिकारी रघुवीर मीणा चिकित्सा विभाग जलदाय विभाग सड़क विभाग जिला रसद अधिकारी एसडीएम सैपऊ आदि कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे
