नई सड़क और क्षेत्र में विशेष सफाई व्यवस्था का आज नगर आयुक्त अनुनय झा के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
स्वच्छ मथुरा, सुन्दर मथुरा के संकल्प को साकार करते हुए नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा द्वारिका पेड़े वाले से चौक बाजार एवं द्वारकाधीश मंदिर होते हुए होली गेट चौराहे तक “मास्टिक एस्फोल्ट” से बनाई गई नई सड़क और क्षेत्र में विशेष सफाई व्यवस्था का आज नगर आयुक्त अनुनय झा के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
साथ ही विश्राम घाट तिराहा से बंगाली घाट तक भी मास्टिक एस्फोल्ट से सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।