सुदामा चरित्र का प्रसंग सुन भावुक हुए भक्तजन
कन्नौज जनपद के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन की रात्रि कालीन बेला में शास्त्री के द्वारा सुदामा चरित का गुणगान सुन भावुक हुए भक्त
गैर जनपद से आए हुए कलाकारों के द्वारा कृष्ण सुदामा प्रसंग
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो दर पर सुदामा गरीब आ गया है
सुनते ही दौड़े चले आए भगवन लगाया गले से सुदामा को मोहन
हुआ रुक्मणी को बहुत ही अचंभा
यह मेहमान कैसा अजीब आ गया
देख सुदामा की दीन दशा करुणा करके करुणानिधि रोए पानी परात को हाथ छुओ नहीं नैनन के असुवन से पग धोए
भावुक प्रसंग को सैकड़ों संख्या में उपस्थित भक्त अपने आप को भावुक होने से नहीं हो पाए कई माताएं बहने फफक कर रोने लगी
आज भी कृष्ण सुदामा की मित्रता को देश भक्ति भाव की आस्था लोगों में जागृत होती है