यमुना डूबकर श्रद्धालु की मौत
विश्वविख्यात ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने आए दो युवक अचानक यमुना में स्नान करने के दौरान डूब लगे इस दौरान एक की मौत हो गई जबकि एक को गोताखोरों की मदद से सकुशल बचा लिया गया ।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक उत्तराखंड से वृंदावन दर्शन करने के लिए आए थे,परिक्रमा करने के बाद जब तीनों युवक जुगल किशोर घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे थे और विष्णु, सुशील और आदर्श नहा रहे थे ,इसके अगले पल ही देखते ही देखते विष्णु और आदर्श गहरे पानी में डूबने लगे, जिन्हें देखकर सुशील ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके चलते आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया ,लेकिन स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आदर्श को तो बचा लिया विष्णु गहरे पानी में डूब गया ,जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद मृतक के परिवारीजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारौंठ गांव के रहने वाले कैलाश चंद्र का पुत्र 18 वर्षीय विष्णु उत्तराखंड में अपने ताऊ के पास काफी समय से रह रहा था ,वह मंगलवार की सुबह अपने ताऊ के बच्चो सुशील और आदर्श के साथ वृंदावन दर्शन करने के लिए आया था. इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया.