डीग के समाजसेवी निर्मल गोयल नगरीय विकास विभाग मंत्री के बने सलाहकार
अधिशासी अभियंता निर्मल गोयल को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के सलाहकार नियुक्त किया गया है । इस सम्बंध मे राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किये गये है। अधिशासी अभियंता निर्मल गोयल 30 अप्रेल 23 को रिटायर होगें तथा 1मई से अपना नया कार्य भार सम्हालेगें सेवाएं। 1 मई से यूडीएच मंत्री नगरीय विकास विभाग ने इस बारे में नगरीय विकास विभाग द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि गोयल की कार्यकुशलता और जे डी ए में उनके अनुभव और योग्यता को देखते हुए उनकी सेवाओं और योग्यता लाभ उठाने के लिये यह आदेश जारी किया गया है। शांति धारीवाल ने भी गोयल को अपना सलाहकार नियुक्त करने की दी स्वीकृति प्रदान कर दी है। निर्मल गोयल जेडीए की अभियांत्रिकी शाखा केसे संबंधित विकास कार्य एवं प्रस्तावित एवं चल रही विभिन्न सेक्टर रोड एवं प्रस्तावित मिसिंग रोडकार्यों की मॉनिटरिंग करने एवम् माननीय मंत्री को रिपोर्ट करने हेतुनगरीय विकास विभाग एवं जयपुर विकास प्राधिकरण में सलाहकार नियुक्त किया गया है जन जन के लाडले निर्मल गोयल भामाशाह मृदुभाषी मिलनसार समाजसेवी हैं निर्मल गोयल को सलाहकार मनोनीत किये जाने पर डीग मे जगह जगह मिठाईयां वितरित की गई ।डीग के लोगों ने बड़ी संख्या में निर्मल गोयल को मंत्री का सलाहकार बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की हैं
