विशाल भंडारे के साथ हुआ महारुद्र यज्ञ शिवलिंग निर्माण एवं महारुद्र अभिषेक के आयोजन का समापन
न्यू रामनगर धनी कुटिया के पास अधारताल में जय मातेश्वरी भक्त परिवार समिति जबलपुर के तत्वाधान में 21 वर्षों से लगातार भगवान शिव जी की आराधना का समर्पित पर्व श्रावण मास के पावन अवसर पर पंडित वरुण चौबे के सानिध्य में महारुद्र यज्ञ शिवलिंग निर्माण एवं महारुद्र अभिषेक का मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ भंडारे में हजारों श्रद्धालु पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित किया इस मौके पर कार्यक्रम के संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया एवं यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह यादव पार्षद महेश सिंह ठाकुर युवा समाजसेवी यस घनघोरिया दीपमाला सिलावट कीर्ति सिंह ठाकुर एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
