कानपुर देहात शिक्षा के स्तर को बेहतर करने को लेकर आयोजित हुई प्रतियोगिता
जनपद कानपुर देहात में ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक शिक्षा के स्तर को बेहतर करने को लेकर शिक्षा विभाग सहित कई सामाजिक संगठनों द्वारा तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर जहां एक ओर बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने की कवायद की जा रही है। वहीं दूसरी ओर खेल के प्रति प्रतिभा निखारने का कार्य भी किया जा रहा है। इसी के चलते आज जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण इलाके में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने को लेकर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां चित्रकला के माध्यम से नौनिहालों में कला के प्रति रुचि निखारने का कार्य किया गया। वहीं अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेलों में रुचि बढ़ाने और प्रतिभा निखारने की कवायद की गई। इस दौरान आयोजकों ने लोगों से शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए अपने बच्चों और परिवार के नौनिहालों को पढ़ाने और स्कूल भेजने की अपील की। इस दौरान शिक्षाविदों ने शिक्षकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की अपील की