कम्पोजिट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम हुए आयोजित।
मुरादाबाद, लोदीपुर राजपूत के कंपोजिट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर देशभक्ति गीतों पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। इसी क्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान चंद्रपाल ने ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं से वंदे मातरम के नारे लगवाते हुए कहा कि आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर आज यहां कंपोजिट विद्यालय में देश के क्रांतिकारी, बलिदानियों की याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें भारी संख्या में स्कूल के बच्चों के अलावा उनके परिवार के लोग भी उपस्थिति रही और उन्होंने ताली बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के उपरांत मिठाई का वितरण भी किया गया।