33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

संस्कृति विवि के ‘स्पार्क-23’ का हुआ रंगारंग शुभारंभ

मथुरा — संस्कृति विश्वविद्यालय के वार्षिक आकर्षण ‘स्पार्क-23’ का विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने फीता काटकर और मशाल जलाकर किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपकी शिक्षा से परे आपके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाते हैं। यह अवसर निश्चित ही विवि के लिए एक उत्सव है तो आपके लिए एक ऐसा अवसर है जो वर्ष में सिर्फ एक बार मिलता है।

डा. सचिन गुप्ता ने तीन दिन चलने वाले इस वृहद आयोजन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां आपकी शिक्षा से हटकर जो प्रतिभा है उसको सामने लाने की पहली सीढ़ी है। आप इसको चुनौती मानकर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करें, विवि के अधिकारी उनको परखकर आपका राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने की च्येष्ठा करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्कृति विवि के सभी विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, ऐसा पूर्व मौकों पर सिद्ध हो चुका है। आपने अनेक नवोन्मेष किए हैं, खोजें की हैं और खेलकूद में बड़े स्तर पर भी नाम कमाया है। इस मौके पर संस्कृति विवि के कुलपति प्रो. एमबी चेट्टी और विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

‘स्पार्क-23’ के शुभारंभ में संस्कृति स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट द्वारा आयोजित ‘ईट आल यू कैन’ में

प्रतिभागियों को निर्धारित समय में गोलगप्पे खाने को दिए गए। इस प्रतियोगिता में लगभग दो सौ प्रतिभागी सम्मिलित हुए। गोलगप्पों का साइज सामान्य से कुछ बड़ा रखा गया था लेकिन 30 सैकंड में बच्चों ने 10 गोलगप्पों से भी ज्यादा हजम कर रिकार्ड बनाया। क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ डा. डीएस तौमर एवं डा. सचिन कुमार शर्मा ने किया। विभिन्न शीर्षकों पर प्रतिभागियों ने अपनी लेखन क्षमता का प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां डा. करुणेंद्र सिंह, डा. मृत्युंजय मिश्रा, एनएम सक्सैना मौजूद रहे। एक साथ चल रहीं 10 प्रतियोगिताओं में सैंकड़ों विद्यार्थी अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे थे। हर प्रतियोगिता के अलग-अलग निर्णायक थे जो प्रतिभागियों की प्रतिभा का आकलन कर रहे थे। एक तरफ चटकते रंगों से छात्र-छात्राएं अपने चेहरों को सजाकर मेकअप प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे तो दूसरी ओर टेक्निकल पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में अपनी बौद्धिक प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे थे। आज होने वाली प्रतियोगिताओं में टी शर्ट पेंटिंग, कालेज मेकिंग, एड मेड, कैंडल बर्निंग, क्रिएटिव राइटिंग, मेहंदी आर्ट, एकल, युगल और समूह नृत्य प्रतियोगिताएं हुईं।

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles