35.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

बीएसए कॉलेज मथुरा में महाविद्यालय अनुशासन समिति का गठन किया गया

बीएसए कॉलेज मथुरा में महाविद्यालय अनुशासन समिति का गठन किया गया

आज दिनांक 19/09/2023 को बीएसए कॉलेज मथुरा में महाविद्यालय अनुशासन समिति का गठन किया गया। जिसमें नए सदस्य बनाए गए। इसी कड़ी में महाविद्यालय के ब्लॉक ए में नवनिर्मित अनुसासन समिति के कार्यालय का शुभारंभ किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ललित मोहन शर्मा ने की। अनुसासन समिति की चयन प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य अनुसासन अधिकारी के साथ 32 सदस्यों का चयन किया गया।प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा की देखरेख में चयन प्रक्रिया की गई। इस दौरान सभी प्रोफेसरों ने अपने विचारों को साझा किया गया।पूर्व मुख्य अनुसासन अधिकारी डॉ एस के कटारिया द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। चयनित अनुसासन समिति के सदस्यों को पत्र वितरित किए गए। अनुसासन समिति में मुख्य अनुसासन अधिकारी डॉ एस के राय और अतिरिक्त अनुशासक अधिकारी डॉ० वी० पी० राय, डॉ० रेखा राय,डॉo रवीश शर्मा,
डॉ. आदेश कुमार सिंह, डॉ0 आनन्द त्रिपाठी, डॉ0 लावण्य कौशिक डॉ. ऋतु साहनी, डॉ0 प्रकृति उपाध्याय, डॉ० चंचल शर्मा, कु. बीना,डॉ० सन्ध्या अग्रवाल ,डॉ0 विनोद कुमार
डॉ. अशोक कुमार गोला, डॉ0 पंकज पाठक, डॉ0 यू0के0 त्रिपाठी और अनुसासन अधिकारी डॉ० अनिल भाटी, डॉ. विवेक कुमार, डॉ0 भावना वार्ष्णेय,डॉ0 यामिनी द्विवेदी, डॉ० तरूणा मोहनानी, डॉ. जय लक्ष्मी शर्मा कु० कृष्णा सिंह,डॉ० जसवन्त सिंह ठाकुर, डॉ० रश्मि अग्रवाल ,डॉo योगेन्द्र सारस्वत, डॉ० सत्य प्रकाश, श्री काश देव शर्मा, श्री सोनू ठाकुर सुश्री दीपिका सैनी,डॉ0 सुनीता शर्मा, डॉ0 भावना सिंह, डॉ0 रूचि अग्रवाल का चयन किया गया।प्राचार्य ने उपस्थित सदस्यों को प्रोटोरियल बोर्ड गठन का कारण, दायित्व व जिम्मेदारी को विस्तार से बताया। चयनित प्रॉक्टोरियल बोर्ड को प्राचार्य ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। प्राचार्य ने अवगत कराया कि अनुशासन मंडल कार्यालय में अनुशासन समिति के सदस्य उपस्थित होंगे तथा सामंजस्य बनाकर पूरे महाविद्यालय में भ्रमण करते हुए विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए अनुशासन व्यवस्था को संभालेंगे।

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles