बीएसए कॉलेज मथुरा में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग का सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने औचक निरीक्षण किया
बीएसए कॉलेज मथुरा में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना समाज कल्याण विभाग जनपद मथुरा द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग का सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में शौचालय व्यवस्था, टीचर्स के बैठने की व्यवस्था एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सहित तमाम बिन्दुओं पर छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया । महाविद्यालय की व्यवस्थाओं से सिटी मजिस्ट्रेट संतुष्ट दिखे। बीएसए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा महाविद्यालय में निःशुल्क कोचिंग का औचक निरीक्षण किया गया है। महाविद्यालय के सम्बन्ध में उनके द्वारा विभिन्न जानकारियां प्राप्त की गयीं,जिसके बाद छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में संचालित कोचिंग में औचक निरीक्षण किया गया । महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के प्रति सिटी मजिस्ट्रेट काफी संतुष्ट दिखे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग को आगे बढ़ाने के लिए प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही महाविद्यालय के बाहर हुए अतिक्रमण के संबंध में भी जानकारी ली। लगभग 45 मिनट महाविद्यालय का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रस्थान किया।उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. यू.के. त्रिपाठी, डॉ. रवीश शर्मा ,सुशील कुमार, बी.एस.ए. चौकी इंचार्ज संदीप कुमार, शिक्षणेत्तर कर्मचारी गीतम,अमित,गोविंद आदि उपस्थित थे।
