शरदोत्सव व ग्रामोदय मेला चित्रकूट
चित्रकूट अभी न्यूज़ (पुष्पराज) चित्रकूट में नाना जी देशमुख के 106वें जयंती समारोह में आयोजित शरदोत्सव कार्यक्रम में देश की मशहूर सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर ने अपने मधुर गीतों के से बांधा समां तो श्रोतागण झूम उठे। वहीं आज मंगलवार को अतंराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि कुमार विश्वास शरदोत्सव की आखिरी शाम समापन पर बिखेरेगे अपना जलवा।