चलते ऑटो से बच्चा गिरा, ऑटो चालक ऑटो लेकर भागा
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मुरादगंज से अयाना जाने वाली सड़क पर एक 10 वर्षीय बच्चा ऑटो से गिर गया।ऑटो चालक ऑटो लेकर भाग गया। मुरादगंज कस्बे से एक बच्चा जसकरन कचड़ा बीन कर जसवंतपुर से अपने घर जा रहा था तभी वह चलते ऑटो पर चढ़ने लगा ऑटो की स्पीड ज्यादा होने से वह ऑटो से गिर गया और बेहोश हो गया। जिसके बाद तत्काल 108 एंबुलेंस के ईएमटी दयानन्द और पायलट विपिन कुमार ने आनन फानन में बच्चे का इलाज किया। इलाज के बाद बच्चा सकुशल है अब यहां सवाल ये उठता है की इस तरह के हादसो का ज़िम्मेदार कौन है।