11.6 C
Mathura
Saturday, January 25, 2025

6 फरवरी को जीएलए विश्वविद्यालय का 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत

6 फरवरी को जीएलए विश्वविद्यालय का 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत

मथुरा अभी न्यूज़ ( प्रताप सिंह ) जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) का 11वां दीक्षांत समारोह 6 फरवरी सोमवार को मनाया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष जेसी चौधरी उपस्थित रहेंगे।

कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थित विशाल ऑडिटोरियम में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सफल विद्यार्थियों को 22 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर मेडल और 3136 उपाधियां प्रदान करेंगे। साथ ही बीएससी ऑनर्स (कैमिस्ट्री) व (फिजिक्स), बीए ऑनर्स (इकाॅनाॅमिक्स), बीकाॅम ऑनर्स (ग्लोबल एकाउंटिंग), बीटेक सीएस आइओटी, बीटेक इलेक्ट्राॅनिक्स, एमएससी बायोटेक्नोलाॅजी, कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलाॅजी एंड इम्यूनोलाॅजी और फिजिक्स, एमटेक सिविल इंजीनियरिंग, सीएस, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्यूनिकेषन और मैकेनिकल, एमबीए कंस्ट्रक्शन, डिप्लोमा फार्मेसी सहित पाॅलीटेक्निक (डिप्लोमा) के 24 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने आगे बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) से वर्ष 2022 में पीएचडी के 47, बीएससी ऑनर्स बायोटेक के 42, बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री के 27, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के 16, बीए ऑनर्स इकाॅनोमिक्स के 13, बीबीए के 174, बीबीए आॅनर्स 114, बीबीए फैमिली बिजनेस 38, बीकाॅम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग 18, बीकाॅम ऑनर्स 88, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 56, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 62, इलेक्ट्राॅनिक्स 2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 129, इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजी. 103, कम्प्यूटर साइंस के 765, बीटेक सीएस सीसीवी 35, बीटेक सीएस डीए 37, बीटेक सीएस सीएसएफ 59, बीटेक सीएस आइओटी 26, बीसीए 152, बीफार्म 86, बीएड 43, एमएससी बायोटेक 10, एमएससी माइक्रो एंड इम्यूनोलाॅजी 5, एमएससी कैमिस्ट्री 8, एमएससी फिजिक्स 5, एमएससी मैथमेटिक्स 3, एमटेक सीई ट्रांसपोर्टेशन 5, एमटेक सीई स्ट्रक्चरल 4, एमटेक सीएस 8, एमटेक ईई 3, एमटेक ईसी 9, एमटेक एमई प्रोडक्शन 8, एमटेक एमई डिजाईन 3, एमबीए 308, एमबीए कंस्ट्रक्षन 10, एमबीए एफएमबी 33, एमबीए एलएससीएम 19, एमसीए 68, एमफार्म फार्माकोलाॅजी 15, एमफार्म फार्मास्यूटिक्स 15, एक्जक्यूटि एलएलएम कंस्ट्रक्षन लाॅ 9, एक्जीक्यूटिव एलएलएम सीडीपीएल 6, एलएलएम बीएफआइएल 2, एलएलएम सीडीपीएल के 5 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है। इसके अलावा डिप्लोमा कैमिकल के 6, डिप्लोमा सिविल इंजी. के 36, डिप्लोमा सीएस के 60, डिप्लोमा ईई 109, डिप्लोमा ईसी के 8, डिप्लोमा एमई के 172 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 52 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

कुलपति ने बताया कि उपाधियों और स्वर्ण पदक प्रदान करने के बाद विशिष्ट अतिथि गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष जेसी चौधरी संबोधन देंगे। तत्पश्च्यात मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दीक्षांत भाषण होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल करेंगे।

शैक्षिक शोभायात्रा से होगी दीक्षांत समारोह की शुरुआत
दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से होगी। तत्पश्चात कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल द्वारा दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोषणा, कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति प्रतिवेदन, मानद उपाधि प्रदान करना, उपाधि प्रमाण पत्र वितरण, शपथ ग्रहण, पदक वितरण, मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत सम्बोधन, धन्यवाद ज्ञापन, कुलाधिपति महोदय द्वारा दीक्षांत समारोह के समापन की उद्घोषणा, राष्ट्रीयगान एवं शैक्षिक शोभायात्रा का प्रस्थान होगा।

6 फरवरी को जीएलए विश्वविद्यालय का 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत
6 फरवरी को जीएलए विश्वविद्यालय का 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत

Latest Posts

रीठौली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वर्षिकोत्सव कार्यक्रम

Anniversary program celebrated with pomp in Government Higher Secondary School, Ritholi रीठौली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम के साथ...

जायन्ट्स ग्रुप के द्वारा नव नियुक्त कार्य कारिणीयों का हुआ गठन, दिलाईं गई शपथ

Newly appointed executive committees formed by Giants Group, oath administered गुरुवार को मंडी चौराहा स्थित स्थानीय होटल में जायन्ट्स ग्रुप के द्वारा नव नियुक्त...

शोक संवेदना व्यक्त करने सलसलाई पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

State Congress President Jitu Patwari reached Salasalai to express condolences शाजापुर जिले के सलसलाई में विगत दिनों कांग्रेस नेता बाबू सिंह मेवाडा के छोटे...

धर्म नगरी में जोमैटो और स्विगी कंपनियां पहुंचा रही है मांसाहारी पदार्थ

Zomato and Swiggy companies are delivering non-vegetarian items in Dharmanagari. वृंदावन धर्म रक्षा संघ की एक धर्म सभा संगोष्ठी महंत दशरथ दास महाराज की...

संस्कृति विवि के 30 विद्यार्थियों को “साटा विकास समूह” ने दी नौकरी

संस्कृति विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 30 विद्यार्थियों को मशीनिंग उत्पाद डिजाइनिंग के क्षेत्र में विश्वविख्यात कंपनी साटा विकास समूह ने कैंपस प्लेसमेंट...

Related Articles