डीग जिला मुख्यालय पर वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का हुआ शुभारंभ
शहर के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ भावना यादव ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत प्रदेश में मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना में मंहगाई राहत शिविर में पंजीकृत पशुपालक परिवार के अधिकतम 2 दुधारू पशुओं (गाय/भैंस) का अधिकतम राशि 40 हजार रूपये का प्रति पशु बीमा किया जाना है।
उन्होंने बताया कि कामधेनु बीमा योजना की शुरुआत डीग जिले में ग्राम कथैरा चौथ से की गई।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी डां रवि कुमार गोयल, पंचायत समिति प्रधान शिखा कौरैर,सहित बड़ी संख्या में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व लाभार्थी मौजूद थे