31.8 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति का मनाया छठवा स्थापना दिवस

श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति का मनाया छठवा स्थापना दिवस

हिंदी पुस्तकालय समिति डीग के अरुण सभागार में आज श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिटी ने अपना छटवा स्थापना दिवस मनाया साथ ही हिंदी पुस्तकालय समिति के अरुण सभागार में संस्था द्वारा करीव 4 लाख 25 हजार रुपये की लागत से कराए गए आंतरिक सज्जा एवं बातानुकूलन कार्य का लोकार्पण करबाया।

इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से हाल ही में सेवा निवृत्त हुए वरिष्ठ आईएएस हुकुमसिंह मीना, विशिष्ट अतिथि पी एल मीना वरिष्ठ आईएएस व डॉ शैलेश सिंह,उपाध्यक्ष राज0 कबड्डी संघ तथा संजय शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक सरसो अनुसंधान केंद्र भरतपुर (सेवा निवृत्त) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनसिंह अटोरिया सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस द्वारा की गई कार्यक्रम के प्रारम्भ में समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान माला, दुपट्टा, शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।

अतिथियों के सम्मान में मानसिंह यादव अध्यक्ष हिंदी पुस्तकालय समिति डीग द्वारा उद्बोधन देकर अभिनंदन किया गया तत्पश्चात समिति अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था द्वारा किये जा रहे पीड़ित मानवता की सेवार्थ जन कल्याणकारी कार्यो की प्रशंसा की। इस अवसर पर समिति द्वारा गरीव व बंचित तबके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन वितरण का संकल्प लिया जिसका शुभारंभ कार्यक्रम में 19 जरूरतमंद बहिनो के लिए सिलाई मशीन का वितरण कर किया गया

समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने निरन्तर समाज के वंचित व गरीव तबके के कल्याण हेतु कार्य करते रहने के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के संरक्षक तुलसीराम शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त किया पूरे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि श्री सुरेंद्र सार्थक अऊ द्वारा किया गया

श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति का मनाया छठवा स्थापना दिवस

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles