बालको एवं पुरूषों को महिला संबंधी अपराधो के प्रति जागरूक करने व पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया गया अभियान
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में श्री आकाश अमलकर अनुविभागीय अधिकारी भैरूदा , थाना प्रभारी आर के व्यास सहायक उपनिरीक्षक मनोहर सिंह ने आज दिनांक 17.06.2023 थाना गोपालपुर क्षेत्र के ग्राम छिपानेर में “अभिमन्यु” शुभंकर के कट आउट एवं फलेक्स लगाकर व उपस्थित आमजन को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर अभिमन्यु शुभंकर के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन को अभियान से संबंधित शपथ (“मैं शपथ पूर्वक प्रतिज्ञा लेता हॅू कि मैं ” अभिमन्यू ” समाज में व्याप्त नशा, दहेज प्रथा, रूढिवादिता, अश्लीलता असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा,लिंग भेद जैसी कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोडूंगा और पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक समाज का निर्माण करूँगा) भी दिलायी गयी। हेल्प लाईन नंबरो का प्रचार प्रसार किया गया। महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर के पंपलेट वितरित किए गये। उक्त कार्यक्रम के दौरान सहायक उपनिरीक्षक , स्टाफ थाना गोपालपुर उपस्थित रहे
बालको एवं पुरूषों को महिला संबंधी अपराधो के प्रति जागरूक करने व पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया गया अभियान