विप्रों से किया ब्राह्मण सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा मथुरा के तत्वाधान में विराट विप्र एकता सम्मेलन का आयोजन 26 फरवरी को होटल दिल्ली दरवार पैप्सी फैक्ट्री के सामने एन. एच. 2 कोसी कलां में किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज शनिवार को अखिल भारत वर्षीय सभा के संगठन मंत्री पंडित वीरपाल मिश्रा के नेतृत्व में गोवर्धन एवम क्षेत्र के पलसो, कमई, राधाकुंड, आन्योर, जतीपुरा, आदि स्थानों पर ब्राह्मणों के घर घर जाकर सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया। ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के प्रवक्ता रामदेव भारद्वाज एवम संगठन मंत्री भूदेव प्रसाद शर्मा ने बताया कि उक्त सम्मेलन विप्र एकता का परिचायक है। ब्राह्मण समाज को अपने वर्ण, गोत्र को भुलाकर मंच अनेक विप्र एक को अग्रसित कर अखंड ब्राह्मण समाज बनाने का निर्णय लेना होगा। इस अवसर पर गोवर्धन चेयरमैन खेमचंद शर्मा, महंत सुखदेव दास हरि, पंडित श्यामलाल मिश्र, सुभाषचंद शर्मा एडवोकेट, रमेश झा, बाबूलाल शर्मा, सुरेशचंद शर्मा, कारेराम शर्मा, हरी पंडित, मिश्रीलाल शर्मा, श्याम पंडित आदि उपस्थित रहे।