Business and Leadership Conclave will be organized on 25th April at Sanskriti University
संस्कृति विश्वविद्यालय में 25 अप्रैल को संस्कृति बिजनेस एंड लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। कॉन्क्लेव का आयोजन संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री एसपी सिंह बघेल होंगे। कार्यक्रम को देश की विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां संबोधित करेंगी।
संस्कृति विवि प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के अतिथियों में मंत्री श्री बघेल के अलावा आध्यात्मिक जगत से जगतगुरु सतीशाचार्य, संस्कृति विवि के प्रो.चांसलर राजेश गुप्ता, अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डाइरेक्टर रमेश अग्रवाल, डाबर ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डाइरेक्टर पूरन डावर शामिल हैं। कॉन्क्लेव के प्रमुख वक्ताओं में संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता, एचआईआईएमएस के फाउंडर मनीष जी, विजन दिव्यांग फाउंडेशन के मुकेश गुप्ता, लेखक अंकुर वारिकू, बालीवुड प्रोड्यूसर, डाइरेक्टर गजेंद्र सिंह, एवीपीएल इंटरनेशनल की प्रीति संधू, एफनोबल आईपी की डा. श्वेता सिंह, बालीवुड डाइरेक्टर, प्रोड्यूसर सुनील दर्शन, लाइफ एंड बिजनेस कोच डा. पियूष भाटिया, अनरियलएज के फाउंडर मनीषगंदन मंजूनाथन, जेआईआईएफ के वाइस चेयरमैन भारत ओसवाल, बाधो टेक्नोलाजी के सौरभ शिवहरे, मोटिवेशनल स्पीकर, एक्टर मेजर मोहम्मद अली शाह, फंड्स इंडिया प्राइवेट वेल्थ के परेश के.तापड़िया, स्ट्राएज कंसल्टिंग के फाउंडर शैलेष दयाल, आईआरइडीए के चेयर प्रो. वीरेंद्र कुमार विजय होंगे।
कॉन्क्लेव का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा। उद्घाटन सत्र के पश्चात्त सुबह सवा ग्यारह बजे से सनातन, शिक्षा और स्वास्थ्य पर पैनल डिस्कशन होगा जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इसके तुरंत बाद उद्यमशीलता पर अतिथि वक्ताओं का संबोधन होगा। तत्पश्चात पैनल डिस्कशन का दूसरा सत्र होगा जिसमें शिक्षा, उद्यमशीलता और टेक्नोलाजी पर विचार होगा। लंच के बाद पैनल डिस्कशन का तीसरा सत्र होगा जिसमें स्टार्टअप और इंक्युबेशन पर चर्चा होगा। चौथे पैनल डिस्कशन में एंटरटेनमेंट, फिल्म और संगीत पर चर्चा होगी। पांचवां और अंतिम पैनल डिस्कशन एजूकेशन, फाइनेंस और स्टार्टअप को समर्पित होगा।
