भाजपा नेता रवि धामा ने हिंदू रीति रिवाज से कराया मृत गौमाता का अंतिम संस्कार
रवि धामा भाजपा पिछड़ा वर्ग से गाज़ियाबाद जिला उपाध्यक्ष है वे आए दिन गौमाताओं की सेवा के लिए तत्पर रहते है। उन्हें लोनी के रामेश्वर पार्क कॉलोनी से RWA अध्यक्ष विजयंत तोमर के पुत्र गोलू चौधरी के द्वारा सूचना मिली कि एक गौमाता रात से मृत अवस्था मे पड़ी हुई है। रवि धामा मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और सूचना नगरपालिका इंस्पेक्टर दिनेश कुमार व खन्ना नगर चौकी प्रभारी यश चौधरी को दी। खन्ना नगर चौकी प्रभारी यश चौधरी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों व जेसीबी चालकों की हड़ताल होने के पश्चात भी नगरपालिका इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने कैचर की व्यवस्था करायी। फिर जाकर गौमाता का हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।