छतरपुर – राष्ट्रीय श्रम नीति सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने किया धरना प्रदर्शन | भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में बीएमएस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन छतरपुर कलेक्टर को सौंपा |इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज समूचे मध्यप्रदेश में जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन और पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा जा रहा है |उसी क्रम में छतरपुर में भी यह कार्यक्रम रखा गया जिसमें ठेका प्रथा बंद करने मजदूरों के हित में राष्ट्रीय श्रम नीति बनाने और समाजिक सुरक्षा सभी को मुहैया कराने,ठेका प्रथा के अंधे अनुकरण पर रोक लगाने, न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी तय करने की मांग प्रमुखता से रखी गई |