भारती हॉस्पिटल में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैम्प।
मथुरा अभी न्यूज़ ( अनुज शर्मा ) सौंख रोड स्थित भारती हॉस्पिटल में आज विश्व डायबिटीज दिवस के उपलक्ष के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस चिकित्सा शिविर में मरीजों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें निशुल्क परामर्श भी दिया गया अयोजित शिविर के दौरान वरिष्ठ डॉ भारती,डॉ भरत ,और डॉक्टर मेजर अजीत सिंह सिकरवार समेत कई वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपनी सहभागिता निभाई।
वीओ – आज विश्व डायबिटीज दिवस है और दुनिया में जितने भी डायबिटीज मरीज हैं उसमें से सर्वाधिक डायबिटीज मरीज भारत में है विश्व डायबिटीज के अवसर पर भारती हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया और मरीजों को डायबिटीज के बारे में जागरूक किया गया साथ ही अन्य बीमारियों के विषय में भी उन्हें जागरूक कराया गया चिकित्सा शिविर की शुरूआत भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों ने अपनी बीमारियों से संबंधित जांच करवाई और परामर्श लिया निशुल्क जांच और परामर्श पा मरीज काफी भी खुश दिखाई दिए। डॉक्टरों ने बताया कि हम अपने दैनिक जीवन की कार्यशैली को लेकर मशीनों के ऊपर निर्भर रहते है जिससे हम शरीर के द्वारा कम क्रिया करते हैं जिस वजह से बीमारियों में निरंतर बढ़ावा देखने को मिल रहा है हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने होंगे जिससे की बीमारियों को बढ़ावा ना मिले।