बालाजी फिजिकल अकैडमी का हुआ शुभारम्भ
कन्नौज जनपद के तिर्वा कस्बे बालाजी फिजिकल अकैडमी का सुभारम्भ किया गया दरअसल आपको बता दे कन्नौज जनपद के तिर्वा डीएन कॉलेज में अकैडमी खोली जसमे एस एस सी जीडी यूपी पुलिस आर पी एफ अग्निवीर जैसी तैयारियां कराई जाएगी
अकादमी में तैयारियां कराये जाने के साथ ही साथ रहने व खाने की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी
अकादमी में हारून खेलो इंडिया प्लेयर वी.पी सिंह एथलीट कोच पंकज पाल सूरज सिंह कराएंगे छात्रों को तैयारियां
सुभारम्भ में मुख्य रूप से तिर्वा कोतवाली प्रभारी इमरान खान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे
