महिलाएं बोली कैसे होगी बच्चों की शादी जी हां बंदरों की वजह से अब यहां के निवासी इस बात से भी घबराने लगे हैं
मथुरा अभी न्यूज़ ( गोपाल चतुर्वेदी ) तिलक नगर कॉलोनी की महिलाएं बोली कैसे होगी बच्चों की शादी जी हां बंदरों की वजह से अब यहां के निवासी इस बात से भी घबराने लगे हैं कि भविष्य में उनके बच्चों की शादी भी इन बंदरों के डर की वजह से नहीं हो पाएगी आपने सुना होगा कि किसी गांव में पानी के कारण किसी गांव में सड़क ना होने के कारण या किसी गांव में किसी अन्य कारणों से लोग शादी करने से कतराते हैं लेकिन मथुरा की तिलक नगर कॉलोनी भी शायद ऐसी ही कॉलोनी ना बन जाए जहां बंदरों के डर से लोग कह रहे हैं कि हमें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता इस बात के लिए भी होने लगी है कि कैसे उनके विवाह हो पाएंगे क्योंकि हमारे रिश्तेदार भी यहां आने में डरते हैं और बंदरों के कारण नहीं आते और आ भी जाते हैं तो घर से बाहर नहीं निकल पाते आपको दिखाए जा रहे दृश्य मथुरा शहर के बीचो-बीच मथुरा नगर निगम के बराबर तिलक नगर कॉलोनी के हैं जहां बंदरों का इतना आतंक है कि वहां का कोई भी घर बंदरों से सुरक्षित नही हैं और घरों पर लगे लोहे के जालों के बावजूद भी लोग अपने परिजनों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे लोगों का कहना है कि इस कॉलोनी में कोई भी परिवार ऐसा नहीं है जिसके हर एक व्यक्ति को बंदरों ने काट न खाया हो जिसके कारण है अब हम यहां से पलायन करने की भी सोच रहे हैं बंदरों के कारण वह काफी दुखी हैं और महिलाएं घरों से बाहर बिना लाठी-डंडे एवं बिना सुरक्षा के बाहर भी नहीं निकल पा रही बच्चे स्कूल ट्यूशन से आते समय पहले से फोन लगाकर अपने परिजनों को सड़क पर बुलाकर सुरक्षा की गुहार लगाते हैं तब जाकर वह अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच पाते हैं