33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 बैठक का किया गया आयोजन

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 बैठक का किया गया आयोजन

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 की तैयारियों के केंद्राध्यक्षों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, झांसी विवि के प्रतिनिधि, पर्यवेक्षकों एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन जेपी सभागार, डा
भीमराव आंबेडकर विवि, खंदारी परिसर में किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार एवं डा भीमराव आंबेडकर विवि के कुलसचिव डा विनोद कुमार ने उपस्थिजनों से परीक्षा को शुचिता एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु परीक्षा के दौरान की जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया।

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो रेखा रानी तिवारी एवं बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 डा भीमराव आंबेडकर विवि आगरा के नोडल समन्वयक प्रो शरद चंद्र उपाध्याय ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से परीक्षा के नियमों के बारे में विस्तार से बताया।

बैठक में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 आगरा के जिला समन्वयक (नोडल) प्रो अनुराग शुक्ला ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि आगरा में कुल 29 परीक्षा केन्द्रों पर 13830 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमे प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी को प्रत्येक स्थिति में प्रातः 8.45 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को किसी भी दशा में प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटो युक्त प्रति तथा वैध फोटो के बिना प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा।

प्रो केपी तिवारी ने परीक्षा के सभी केंद्रों पर लगाए गए पर्यवेक्षकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की।
इस अवसर पर बुंदेलखंड विवि, झांसी के प्रतिनिधि डा एसके श्रीवास्तव, डा सुरेंद्र शर्मा, सह नोडल समन्वयक प्रो यशोधरा शर्मा, प्रो संतोष बिहारी शर्मा ने भी परीक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां उपस्थित केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र प्रतिनिधियों को बताई।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रो मनोज कुमार रावत, प्रो अमित अग्रवाल, डा मनीष शुक्ला, डा डीके पालीवाल, राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 बैठक का किया गया आयोजन

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles