20.5 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 बैठक का किया गया आयोजन

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 बैठक का किया गया आयोजन

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 की तैयारियों के केंद्राध्यक्षों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, झांसी विवि के प्रतिनिधि, पर्यवेक्षकों एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन जेपी सभागार, डा
भीमराव आंबेडकर विवि, खंदारी परिसर में किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार एवं डा भीमराव आंबेडकर विवि के कुलसचिव डा विनोद कुमार ने उपस्थिजनों से परीक्षा को शुचिता एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु परीक्षा के दौरान की जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया।

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो रेखा रानी तिवारी एवं बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 डा भीमराव आंबेडकर विवि आगरा के नोडल समन्वयक प्रो शरद चंद्र उपाध्याय ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से परीक्षा के नियमों के बारे में विस्तार से बताया।

बैठक में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 आगरा के जिला समन्वयक (नोडल) प्रो अनुराग शुक्ला ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि आगरा में कुल 29 परीक्षा केन्द्रों पर 13830 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमे प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी को प्रत्येक स्थिति में प्रातः 8.45 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को किसी भी दशा में प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटो युक्त प्रति तथा वैध फोटो के बिना प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा।

प्रो केपी तिवारी ने परीक्षा के सभी केंद्रों पर लगाए गए पर्यवेक्षकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की।
इस अवसर पर बुंदेलखंड विवि, झांसी के प्रतिनिधि डा एसके श्रीवास्तव, डा सुरेंद्र शर्मा, सह नोडल समन्वयक प्रो यशोधरा शर्मा, प्रो संतोष बिहारी शर्मा ने भी परीक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां उपस्थित केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र प्रतिनिधियों को बताई।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रो मनोज कुमार रावत, प्रो अमित अग्रवाल, डा मनीष शुक्ला, डा डीके पालीवाल, राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 बैठक का किया गया आयोजन

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles