एएसपी विनोद मीणा ने पढ़ाया राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपतिअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल) छात्र छात्राओं का भविष्य संवारने शिक्षक की भूमिका में नजर आए
निःशुल्क कोचिंग से जुड़ने एक और सुनहरा मौका
एक जुलाई से पांच जुलाई तक करें संपर्क
बालाघाट 29 जून 2023
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल) विनोद मीणा ने कहा है कि राष्ट्रपति संवैधानिक प्रमुख होते हैं। वे आज शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक छात्र छात्राओं को राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति समझाने के लिए शिक्षक की भूमिका में नजर आए।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे, विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग के सहायक संचालक बलराम प्रजापति और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा ने राष्ट्रपति के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति भारत का सर्वोच्च पद होता है। वह भारत का प्रथम नागरिक भी होता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के नाम से ही भारत सरकार के सभी संधि समझौते होते हैं। बिना राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के कोई भी विधेयक , अधिनियम नहीं बनता है।
उन्होंने राष्ट्रपति की कार्यकारी शक्ति, विधायी शक्ति, न्यायिक शक्ति, आपातकालीन शक्ति और वीटो शक्ति के बारे में चर्चा की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा ने राष्ट्रपति को अपने पद से हटाने की प्रक्रिया महावियोग पर भी विस्तार से चर्चा की। इसी तरह उपराष्ट्रपति के संबंध में बताया कि वह राज्य सभा के सभापति होते है और राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति का कार्यभार संभालते है।
साथ ही छात्र-छात्राओं से प्रतियोगी परीक्षाओं में संभावित कुछ प्रश्नों पर भी चर्चा की और कहा कि अधिक पढ़ने की बजाय कम पढ़े, लेकिन रिवीजन अधिक करे।
सहायक संचालक बलराम प्रजापति ने बताया कि ऐसे छात्र छात्राएं जो विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग में पढ़ना चाहते हैं लेकिन किसी कारण से प्रवेश नहीं ले पाए थे, वे भी एक जुलाई से पांच जुलाई तक कोचिंग समय पर आकर संपर्क कर सकते हैं या फिर इस +91 88175 62793 नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज निरंतर संचालित हो रही है। जैसा कि सभी को पता है कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 22 फरवरी 2023 को “विकास हमर सम्मान” निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ भव्य समारोह में किया गया ।