अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य झांसी मंडल झांसी ने किया सीएससी मऊरानीपुर का निरीक्षण तीमारदारो, आशाओं ने लगाये अवस्थाओं , भ्रष्टाचार के आरोप
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य झांसी मंडल ने किया सीएससी मऊरानीपुर का निरीक्षण आशाओ, मरीजों के तीमारदारों ने लगाए अव्यवस्थाओं, भ्रष्टाचार के आरोप
झांसी की मऊरानीपुर सीएससी का निरीक्षण करने पहुंचे अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण डॉ राजकुमार सोनी झांसी मंडल झांसी ने महिला वार्ड, इमरजेंसी , डिस्पेंसरी आदि का निरीक्षण किया महिला वार्ड में भर्ती महिलाओं से जानकारी ली चिकित्सकों एवं स्टाफ के लोगों से भी बात की जहां एक और डिलीवरी कराने आई तीमारदारों ने एवं आशाओं ने अव्यवस्थाओं एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाए वही अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ राजकुमार सोनी झांसी मंडल झांसी आरोपों पर पर्दा डालते नजर आए।
