ट्रांसफार्मर में से तेल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
थाना सुरीर पुलिस द्वारा दिनांक 26/27.01.2024 को रात्रि में थाना सुरीर क्षेत्र में विद्युत उपकेन्द्र में ट्रांसफार्मर से 2500 लीटर तेल चोरी करने की घटना में शामिल अभियुक्तगण सम्बन्धित मु0अ0स0 28/2024 धारा 136 भारतीय विद्युत अधि0 2003 के अभियोग में सफल अनावरण करते हुए 02 नफर अभि0गण को गिरफ्तार किया गया जिनसे एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद स्काँर्पियो गाडी व 1760 रूपये, व दो प्लास्टिक की कैन मय चोरी के तेल के व प्लास्टिक का पाईप करीब 12 मीटर, एक अदद मोबाइल बरामद किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेश के अनुपालन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय मांट के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना सुरीर जनपद मथुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना सुरीर चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में थाना क्षेत्र में मामूर थे तभी जरिये मुखबिर खास सूचना पर पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 21.03.2024 को थाना क्षेत्र में मुखबिर खास की सूचना पर चैंकिग के दौरान खायरा नहर कोठी से करीब 150 मीटर पहले नहर पटरी पर थाना सुरीर जिला मथुरा से अभियुक्त गण 1.अजय कुमार पुत्र बच्चू सिह नि0 पलाचाँद थाना खैर जनपद अलीगढ उम्र करीब 25 वर्ष 2.बिजेन्द्र उर्फ किशन उर्फ किशनो पुत्र सौदान सिह नि0 पानीगाँव थाना जमुनापार जनपद मथुरा उम्र करीब 44 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण अजय कुमार व विजेन्द्र उर्फ किशन उर्फ किशनों उपरोक्त के विरुद्ध थाना सुरीर क्षेत्र में 33/11 के.वी. विद्युत केन्द्र, सुरीर से ट्रांसफार्मर से 2500 लीटर तेल चोरी करने के सम्बन्ध में दिनांक 01.02.2024 को मु0अ0स0 28/2024 धारा 136 भारतीय विद्युत अधि0 2003 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था जिसमें उक्त अभि0गण वाछिंत चल रहे थे। अभि0गण उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 136 भारतीय विद्युत अधि0 2003 व 380/411 भादवि0 3/25 आर्म्स एक्ट में विधिक कार्यवाही की जा रही है।