दरोगा पर लगातार लग रहे धांधली के आरोप पीड़ितों को फर्जी मुकदमों में फसाने की देता है धमकियां
कानपुर नगर के कमिश्नरेट पुलिस अपनी छवि की सुधारने में लगातार प्रयासरत परन्तु चंद भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की वजह कानपुर कमिश्नरेट के पूरे महकमें को शर्मशार होना पड़ता है ताजा मामला थाना जाजमऊ की चौकी शिवगोदावरी इंचार्ज का है।
दरोगा जी ने एक मामले में अपने निजी स्वार्थ के चलते जांच के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगे है वही इस मामले में पैरवी करने वाले युवक पर ही चौकी के समस्त स्टाफ ने पीड़ित युवक को धमकाते हुए फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकियां तक दे डाली पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत डीसीपी ईस्ट शिवाजी से की है।
वहीं डीसीपी ने पूरे मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लिया है। वही एसीपी कैंट को मामले की जांच सात दिनों के अंदर देने के निर्देश दिए है आपको बताते चले कि कानपुर कमिश्नरेट के दरोगा प्रभा शंकर मिश्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है सूत्रों का कहना है दरोगा अपने आपको कानपुर कमिश्नरेट में तैनात एक आईपीएस अधिकारी का खास बताता है कहते है कि मैं जिस थाना चौकी में पोस्टिंग पाता हूँ वहां मुझसे आईपीएस अधिकारी महोदय स्वंम मिलने आते है
आपको बता दे पूर्व में भी पत्रकार दिग विजय पर फर्जी मुकदमा लिखने के आरोप की जाच कमिश्नर महोदय द्वारा कराई जा रही है अब देखना यह है चौकी इंचार्ज गोदावरी पर पुलिस कमिश्नर रेट क्या कार्रवाई करती है