अभी न्यूज़ 100k पार।
अभी न्यूज़ ने सफलतम पूर्ण किए अपने एक लाख फेसबुक फॉलोअर्स जनता के आशीर्वाद और दर्शकों के प्यार ने अभी न्यूज़ को सफलतम एक लाख पार के आंकड़े पर पहुंचा दिया है अभी न्यूज़ ने मात्र 2 साल में 1 लाख फेसबुक फॉलोअर्स की मंजिल को सफलतम छू लिया है। अभी न्यूज़ हमेशा की तरह जनता की आवाज उठाता रहेगा और इसी दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ता रहेगा अभी न्यूज़ पर विश्वास जताने के लिए दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद अभी न्यूज़ आप से जुड़ी हर खबर बने रहिए अभी न्यूज़ के साथ।
