कौशांबी — जिले के डीएम एसडीएम शासन द्वारा खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन का वृहद प्रचार-प्रसार हेतु मशाल रैली का आयोजन 05 मई से 24 मई 2023 तक किया जा रहा है, जिसका आरम्भ 05 मई को इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ से मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर रवाना किया गया। यह मशाल जनपद फतेहपुर होते हुए 05 मई, 2023 को रात्रि 9.00 बजे कौशाम्बी पहुंचेंगी। 06 मई, 2023 को प्रातः 07 बजे से टार्च रिले डायट मैदान से प्रारम्भ होकर मंझनपुर चौराहा से ओसा होते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम कौशाम्बी मे समाप्त होगी तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल ऑफिसर नामित करते हुए जिला कीड़ाधिकारी से समन्वय कर अपने कुशल निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन के लिए किया गया मशाल रैली का आयोजन
