26.1 C
Mathura
Thursday, September 19, 2024

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने जाना इंडोर क्वालिटी सिस्टम का महत्व

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने जाना इंडोर क्वालिटी सिस्टम का महत्व

मथुरा। संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग द्वारा विश्वविद्यालय के सभागार में इंडोर क्वालिटी सिस्टम पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन कियी गया। इशरे(इंडियन सोसाइटी आफ हीटिंग, रेफ्रिजिरेटिंग एंड कंडीशनिंग इंजीनियर्स) चैप्टर दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इनडोर वायु गुणवत्ता और इसके महत्व के बारे में बताना था।

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने जाना इंडोर क्वालिटी सिस्टम का महत्व
चित्र परिचयः संस्कृति विवि के मुख्य सभागार में आयोजित सेमिनार में भाग लेतीं अतिथि वक्ता समता बजाज, प्रियांक गर्ग और संस्कृति विवि के एकेडमिक डीन डा. हरिवीर सिंह।

सेमिनार में भाग ले रहे अतिथि वक्ता प्रियांक गर्ग, इशरे ने मुख्य रूप से छात्रों को इनडोर वायु गुणवत्ता और आज के जीवन में इसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बंद कमरों में हमको लगता है कि हम सुरक्षित हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है। कमरे के अंदर वायु की गुणवत्ता हमको प्रभावित करती है। उन्होंने वायु की गुणवत्ता अच्छी न होने के प्रभाव के बारे में विस्तार से बताते हुए इसकी क्वालिटी के सुधार के लिए अपनाए जाने वाले सिस्टम की बारीक जानकारी दी। अतिथि वक्ता श्रीमती समता बजाज, निदेशक, एनविरोकॉन इंजीनियरिंग सर्विसेज ने इनडोर वायु गुणवत्ता प्रणालियों पर एक बहुत ही गतिशील और ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी। उन्होंने छात्रों को एचवीएसी प्रणाली के बारे में भी बताया और बताया कि कैसे यह प्रणाली सुनिश्चित करती है कि एक इनडोर वातावरण मनुष्यों के लिए सुरक्षित और आरामदायक हो। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यस्थलों में एक उचित वेंटिलेशन सिस्टम स्थापित करने से न केवल प्रदूषक स्तर में काफी सुधार होगा बल्कि यह आर्द्रता के स्तर में भी सुधार करेगा, जिससे मनुष्यों के लिए आसपास का वातावरण अधिक स्वस्थ हो जाएगा।

संस्कृति विवि में बोले श्रीमद जगदगुरु शारदा सर्वग्य पीठम के शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ

वेबिनार का आयोजन संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड इन्फार्मेशन टेक्निलाजी के विभागाध्यक्ष विंसेंट बालू द्वारा किया गया था। इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सभी स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया। संस्कृति ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की वरिष्ठ प्रबंधक प्रशिक्षक सुश्री अनुजा गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में प्रारंभिक जानकारी दी। संस्कृति विवि के डीन एकेडमिक प्रो.डा. हरवीर सिंह ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि विद्यार्थियों के लिए अपनी जानकारी और ज्ञान में वृद्धि हेतु यह सेमिनार मील की पत्थर साबित होगी।

इस सेमिनार में मैकेनिकल इंजीनिरिंग के छात्र मौजूद थे और उन्होंने अतिथि वक्ताओं से एचवीसी और इनडार वायु गुणवत्ता प्रणालियों के बारे में कई सवाल कर विस्तार से जाना।

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles