आस्था की डुबकी पर बैरिकेडिंग का पहरा
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) जलस्वरूपा राधारानी के राधाकुंड को अहोई अष्टमी पर बेरीकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है। अहोई अष्टमी पर राधाकुंड में लगने वाले मेले पर प्रशासन ने पिछले दिनों की अपेक्षा इस बार नियमों में बदलाब किया है।
ब्रजभूमि की अधिष्ठात्री शक्ति राधारानी गोवर्धन परिक्रमा के राधाकुंड में जल स्वरूप में विराजमान हैं। मान्यता है कि यहां अहोई अष्टमी पर स्नान करने से नि:संतान दंपती को संतान सुख मिलता है। रात 12 बजे हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां स्नान करते हैं। कुंड आकार में छोटा है,
ऐसे में प्रशासन के नियमों का पालन हो पाना मुश्किल हो जाएगा। वही प्रशासन द्वारा कुंड के चारों तरफ बेरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया हैं। परिक्रमा मार्ग में परिवर्तन करते हुए, रामलीला मैदान से श्रद्धालुओं को पुलिस चौकी के रास्ते से परिक्रमा सुचारू रखी जाएगी। कस्बा के चारों ओर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है वाहनों पर अंदर प्रवेश को लेकर रोक लगा दी गई है सभी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बना दिए गए है। प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके
![आस्था की डुबकी पर बैरिकेडिंग का पहरा](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-17-at-3.24.55-PM-1024x576.jpeg)